मुजफ्फरपुर.
जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्टी संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से 13 नेताओं को प्रदेश राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया है. इन मनोनीत सदस्यों में पूर्व जिलाध्यक्ष, विधानसभा प्रभारी, संगठन प्रभारी, पत्रकार, पूर्व विधायक के पुत्र, पूर्व निगम पार्षद व जिला बीस सूत्री सदस्य शामिल हैं. मनोनीत नेताओं में पूर्व जिलाध्यक्ष हरिओम कुशवाहा, रंजीत सहनी, रामेश्वर सहनी, जानकी श्रीवास्तव, पत्रकार प्रभात कुमार, प्रो अर्चना पटेल, चौरसिया अजीत निराला, संजय पासवान, अवध किशोर पटेल, हीरालाल खड़िया, चंदन भाष्कर, पूर्व निगम पार्षद संजय पासवान और सविता शाही शामिल हैं.प्रदेश जदयू के सचिव डॉ अरुण पटेल ने सभी नवमनोनीत सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष द्वारा लिया गया यह निर्णय संगठन की मजबूती के लिए महत्त्वपूर्ण है और इससे एनडीए और सशक्त बनकर उभरेगा. बधाई देनेवालों में शिशिर नीरज, पातेपुर विधानसभा प्रभारी अनिल राम, नरेंद्र पटेल, विद्यानंद सिंह, अंबरीश सिन्हा, देवेंद्र सहनी, देवानंद प्रसाद, राजीव केजरीवाल, सुरेश सिंह, रामकलेवर प्रसाद, रमेश ओझा, मोहन पांडेय, राकेश सिन्हा पप्पू, मिथिलेश पासवान, धनंजय शर्मा, बसंत चौधरी, मिथिलेश पटेल, विनते जौहरा व रंजना पटेल प्रमुख है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है