मुजफ्फरपुर.
मनियारी थाना क्षेत्र में चार साल पहले 9 साल की मासूम ममेरी बहन से दुष्कर्म करने के दोषी मो नाजिम को विशेष पॉक्सो कोर्ट-2 ने सजा सुनायी है. विशेष जज प्रशांत कुमार झा ने दोषी को 20 साल के सश्रम कारावास व 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है. जुर्माना राशि नहीं देने पर दोषी को दो महीने की अतिरिक्त सजा काटनी होगी. मनियारी थाना के बलहिया निवासी मो नाजिम इस मामले में 20 मई 2021 से जेल में बंद हैं. अभियोजन की ओर से विशेष लोक अभियोजक अजय कुमार ने साक्ष्य प्रस्तुत किया. इसमें उन्हें आइडीएफ के सलाहकार कृष्ण मोहन झा ने सहयोग किया. अभियोजन की ओर से छह और बचाव पक्ष की ओर से छह लोगों की गवाही कराई गई. विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि एफएसएल के नमूने में आरोपित का वीर्य पाया गया था. जो इस मामले का अहम साक्ष्य बना है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है