गरीबनाथ मंदिर प्रबंधन सभी सदस्यों का बनायेगा आइकार्ड उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर इस बार सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. पहला सोमवार 14 को है. सावन में कांवरियों को सुरक्षित तरीके से गरीबनाथ मंदिर मे जलाभिषेक के लिए मंदिर स्तर पर तैयारी शुरू हो गयी है. दो-चार दिनों के अंदर मंदिर में नया जेनरेटर लगाया जायेगा, जिससे बिजली आपूर्ति में बाधा नहीं हो. इस बार कांवरियों को सुरक्षित तरीके से मंदिर तक पहुंचाने के लिए सेवा दलों की संख्या बढ़ायी गयी है. इस बार सावन की प्रत्येक रविवार को मंदिर के आसपास सहित कांवरियां मार्ग में 2200 सेव दल के सदस्य मौजूद रहेंगे जो कांवरियों को गरीबनाथ मंदिर तक पहुंचने में सहयाेग करेंगे. साथ ही चलने में असमर्थ कांवरियों को वे सहारा देकर मंदिर तक पहुंचायेंगे. इसके लिए मंदिर प्रबंधन की ओर से करीब 25 सेवा दलों को सूचना दी गयी है. मंदिर प्रबंधन ने सभी सेवा दलों से 15 जून तक सभी सदस्यों की तस्वीर मांगी है. मंदिर की ओर से आइ कार्ड बना कर सेवा दलों को दिया जाना है. इसके अलावा सभी सेवा दल के सदस्यों का एक अलग ड्रेस कोड रहेगा, जिससे वह पहचान में आयेंगे. मंदिर के प्रधान पुजारी पं.विनय पाठक ने कहा कि जल्द ही सेवा दलों के अध्यक्ष और सचिव के साथ बैठक की जायेगी, जिसमें पुलिस पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे. बैठक में यह तय किया जायेगा कि कौन-सा सेवा दल के सदस्य किस रूट में रहेंगे. सावन को लेकर मंदिर के अंदर की बैरिकेडिंग को भी दुरुस्त किया जाना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है