पुलिस ने मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया जब्त गांजा की कीमत बाजार में लाखों रुपये आंकी गयी प्रतिनिधि, मनियारी सिलौत रेलवे स्टेशन-माड़ीपुर मार्ग पर भगवती स्थान के समीप शुक्रवार को सड़क किनारे खड़ी कार से लाखों रुपये का गांजा बरामद किया गया. पुलिस ने कुढ़नी सीओ सह मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कार और उसमें रखे लगभग 25 किलोग्राम गांजा को जब्त कर लिया. जब्त गांजा की कीमत बाजार में लाखों रुपये आंकी गयी है. बताया गया कि पुलिस को गश्ती के दौरान सूचना मिली कि उक्त क्षेत्र में एक कार संदेहास्पद स्थिति में काफी समय से खड़ी है और उसमें अवैध सामग्री हो सकती है. सूचना के आधार पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और कार की तलाशी ली. इस दौरान कार से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ, जिसकी अनुमानित कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल एक मजिस्ट्रेट को मौके पर बुलाया और उनकी मौजूदगी में पंचनामा तैयार कर कार व गांजे को जब्त कर लिया गया. थानेदार देवब्रत कुमार ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि यह गांजा किसका था और कहां ले जाया जा रहा था. जब्त गांजे का वजन और उसकी वास्तविक कीमत का आकलन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है