साहेबगंज. थाना क्षेत्र के नवल किशोर चौक के पास मंगलवार को उचक्कों ने भतहंडी निवासी जलील मियां की पत्नी सैबरुन खातून को झांसा देकर 25 हजार रुपये उड़ा लिया. पीड़िता ने बताया कि वह नवल किशोर चौक के पास फर्स्ट फ्लोर पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा की शाखा में 25 हजार रुपये निकासी करने पहुंची. वहां पहले से मौजूद एक युवक ने उसका निकासी पर्ची भर दिया और उनसे हस्ताक्षर कराकर रुपये की निकासी की. वह रुपये लेकर उसके साथ नीचे उतरा. इसके बाद बैद्यनाथपुर रोड की ओर जाते हुए उसने हड़बड़ी दिखाते हुए कहीं एक्सीडेंट होने की बात कही और कागज का बंडल थमाकर भाग निकला. उन्होंने बताया कि बंडल के ऊपर एक नोट पांच सौ का था. इसके अलावा कागज का बंडल था. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है