मनियारी़ भुईयां बाबा स्थान जमहरूआ मंदिर परिसर में बुधवार को तीन दिवसीय अष्टयाम के लिए 251 कन्याओं ने शोभा यात्रा निकाली़ इस दौरान बैंड-बाजों व घोड़े कलश यात्र की शोभा बढ़ा रहे थे़ वहीं आचार्य दिनेश झा, पंडित झुनझुन झा, डीके महतो आदि भक्तों की देखरेख में शोभा यात्रा निकाली गयी. इस दौरान गांवों का भ्रमण कर जमहरूआ पोखर तट पहुंचे. आचार्य ने कदाने नदी में पूजा-अर्चना करा कर जलबोझी करायी और पुन: श्रद्धालु यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश को स्थापित किया. यजमान शिवा महतो संग पत्नी माया देवी ने यज्ञ में आहुति दी, जिसके बाद अष्टयाम शुरू कराया गया, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो उठा. इस दौरान मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, पैक्स संजय राय, पूर्व मुखिया चंदेश्वर राय, कमलेश ठाकुर, कृष्णदेव कुमार, हरेंद्र महतो, ओम प्रकाश सिंह, विकास सिंह, मुखिया समेत हजारों श्रद्धालु मौजूद थे. स्वागतकर्ता वार्ड सदस्य प्रतिनिधि दुखित महतो ने बताया कि अष्ट्याम समस्त ग्रामीणों के सहयोग से किया जा रहा है. समापन पर विशाल भंडारा का आयोजन किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है