प्रतिनिधि, सरैया प्रखंड के रेवा गांव में अखंड अष्टयाम के लिए रविवार को 251 कन्याओं के साथ कलश यात्रा निकाली गयी. श्रद्धालु जयकारा लगाते हुए नारायणी नदी के तट रेवा घाट पहुंचे, जहां आचार्य विनय ओझा ने जलबोझी करायी. उसके बाद श्रद्धालुओं का जत्था गाजे-बाजे के साथ जयकारा लगाते हुए यज्ञ स्थल पहुंचे़ इसके बाद अखंड अष्टयाम का शुभारंभ किया गया. मौके पर मुख्य यजमान जगेश्वर साह, पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी, रामसेवक साह, लाल मोहन चौधरी, राम अयोध्या ठाकुर, सुरेन्द्र साह, भाजपा मंडल अध्यक्ष गणिनाथ सहनी, विक्रम कुमार, रंभू कुमार, ऋषि कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है