मुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर बाबा गरीब नाथ श्रावणी मेला में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पिछले वर्ष रामदयालु नगर में निर्मित टेंट सिटी समेत अन्य कार्यों पर 27 लाख 24 हजार 186 रुपये खर्च हुए थे. पर्यटन विभाग के निदेशक ने इस राशि के उप आवंटन की स्वीकृति दे दी है और महालेखाकार को इस संबंध में पत्र लिखा है.पत्र में मेला आयोजन से संबंधित उच्च गुणवत्ता वाले फोटोग्राफ और वीडियोग्राफी की हार्ड एवं सॉफ्ट कॉपी उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है, ताकि उनका सत्यापन कर आगामी मेले के प्रचार-प्रसार में उपयोग किया जा सके. गौरतलब है कि टेंट सिटी दूर-दराज से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए आवास की व्यवस्था प्रदान करती है, जिससे उन्हें ठहरने में असुविधा नहीं होती. मेला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है, और टेंट सिटी इसी दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है, जिसमें आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाती हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है