Muzaffarpur News: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद शराब तस्कर अपने धंधे से बाज नहीं आ रहे हैं. पुलिस और उत्पाद विभाग लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन शराब माफिया नए-नए तरीके अपनाकर अपना कारोबार जारी रखे हुए हैं. इसी क्रम में मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र के सलाहपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने छापेमारी कर 300 कार्टून अवैध शराब बरामद की है. इस दौरान एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य संचालक फरार हो गया.
गुप्त सूचना पर गोडाउन में छापा
उत्पाद थाना अध्यक्ष दीपक कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि मुजफ्फरपुर जिले के करजा थाना क्षेत्र में एक गोडाउन में बड़े पैमाने पर अवैध शराब की खेप रखी गई है. सूचना मिलते ही एक विशेष टीम का गठन कर छापेमारी की गई. जब टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक टीन के चदरा से घेरकर गोडाउन बनाया गया था.
गोडाउन से 300 कार्टून शराब बरामद, केयर टेकर गिरफ्तार
जब टीम ने अंदर जाकर जांच की तो सैकड़ों कार्टून में अवैध शराब का जखीरा बरामद हुआ. पुलिस ने 300 कार्टून शराब जब्त कर ली और मौके से मौजूद केयर टेकर को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए आरोपी की पहचान जैतपुर थाना क्षेत्र के रेपुरा निवासी राजू कुमार के रूप में हुई है.
मुख्य संचालक की तलाश में जुटी पुलिस
गोडाउन के असली संचालक और शराब का भंडारण करने वालों की पहचान की जा रही है. पुलिस को शक है कि यह गोडाउन शराब तस्करों के एक बड़े नेटवर्क का हिस्सा था, जहां से अलग-अलग इलाकों में शराब की आपूर्ति की जाती थी.
उत्पाद विभाग का बयान
इस छापेमारी के बाद उत्पाद थाना के निरीक्षक दीपक कुमार ने कहा कि जब्त शराब अलग-अलग ब्रांड की है और इसकी तस्करी के पीछे एक बड़ा गिरोह काम कर रहा है. उन्होंने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और फरार लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़े: स्कूल में जाम छलका रहे थे गुरुजी, विडियो हुआ वायरल तो हुए सस्पेंड
शराबबंदी के बावजूद धड़ल्ले से जारी है अवैध कारोबार
बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद मुजफ्फरपुर में शराब तस्कर सक्रिय हैं. प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, लेकिन शराब माफिया नए-नए तरीके अपनाकर कानून को चुनौती दे रहे हैं.