30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुजफ्फरपुर समेत इन जिलों से 300 ट्रक हुए गायब, जांच के लिए SIT का हुआ गठन

Bihar News: तिरहुत रेंज में 300 से अधिक ट्रकों के लीज पर लेकर गायब होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस बड़े फर्जीवाड़े की जांच के लिए SIT गठित की गई है. DIG चंदन कुमार कुशवाहा ने चार जिलों के SSP/SP संग बैठक कर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

Bihar News: मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी समेत अन्य जिलों से 300 से अधिक ट्रकों को लीज पर लेकर गायब करने के मामले की गंभीरता को देखते हुए तिरहुत रेंज स्तर पर SIT का गठन किया गया है. DIG चंदन कुमार कुशवाहा ने बुधवार को चारों जिलों के SSP-SP के साथ पूरे महीने के अपराध समीक्षा बैठक की, जिसमें इस मामले की विस्तृत जांच का आदेश दिया गया.

क्राइम कंट्रोल और स्मार्ट पुलिसिंग पर जोर

DIG ने बैठक में क्राइम कंट्रोल, स्मार्ट और प्रभावी पुलिसिंग को लेकर कई दिशा-निर्देश दिए. अंतरजिला आपराधिक गिरोह, जो मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर और वैशाली में सक्रिय हैं. उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए चारों जिलों के पुलिस अधीक्षकों को आपसी समन्वय बढ़ाने के निर्देश दिए गए.

अपराध समीक्षा और पेंडिंग केसों पर चर्चा

बैठक के दौरान जनवरी माह में इन जिलों में हुई प्रमुख आपराधिक घटनाओं की समीक्षा की गई. DIG ने यह जानने का प्रयास किया कि पुलिस ने अब तक क्या-क्या कार्रवाई की है. साथ ही, लंबित मामलों के निपटारे को लेकर निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति की समीक्षा भी की गई. अपराध नियंत्रण के लिए विशेष रणनीति तैयार की गई है.

बैठक में मुजफ्फरपुर SSP सुशील कुमार, सीतामढ़ी SP अमित रंजन, वैशाली SP ललित मोहन शर्मा, शिवहर SP शैलेश कुमार सिन्हा, मुजफ्फरपुर सिटी SP विश्वजीत दयाल, ग्रामीण SP विद्या सागर और प्रशिक्षु IPS गरिमा मौजूद रहीं.

DIG के महत्वपूर्ण निर्देश

बेहतर प्रदर्शन पर सम्मान

  • थानों में दर्ज प्राथमिकी की तुलना में दोगुना या अधिक मामलों को निष्पादित करने वाले पुलिस अधिकारियों को प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा.
  • लक्ष्य प्राप्त न करने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा जाएग.

पेंडिंग केसों का निपटारा

  • जिन थानों में पर्यवेक्षण टिप्पणी के लिए अधिक मामले लंबित हैं, वहां पर्यवेक्षी पदाधिकारी नियुक्त किए जाएंगे.
  • लंबित कांडों और थाना के मालखाने की समीक्षा कर जल्द से जल्द निपटान सुनिश्चित किया जाएगा.

फरार अपराधियों पर विशेष अभियान

  • वांछित अभियुक्तों की कुर्की वारंट का तामिला जल्द कराया जाएगा.
  • सीमावर्ती क्षेत्रों में सक्रिय अंतरजिला गिरोहों पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी.

अपराध से अर्जित संपत्ति की जांच

  • अपराध से अर्जित संपत्तियों की जांच कर प्रत्येक थाने से दो-दो अपराधियों की सूची तैयार कर भेजी जाएगी.
  • जमानत पर छूटे अपराधियों की निगरानी बढ़ाई जाएगी और पुनः अपराध करने पर उनके जमानत रद्दीकरण का प्रस्ताव कोर्ट में भेजा जाएगा.

संगठित अपराध पर नकेल

  • लूट, डकैती, गृहभेदन और छिनतई की घटनाओं का विश्लेषण कर सामूहिक पर्यवेक्षण कराया जाएगा.
  • अपराध की इन घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण और रोकथाम के लिए कड़े कदम उठाए जाएंगे.

ये भी पढ़े: मुजफ्फरपुर में अखाड़ाघाट पुल से भारी वाहनों की आवाजाही बंद, जानें किन रास्तों से होगा ट्रैफिक डायवर्ट

SIT की इस जांच से बड़े ट्रक लीज घोटाले में शामिल अपराधियों पर शिकंजा कसने की उम्मीद है. वहीं, नए निर्देशों से पुलिसिंग को और अधिक प्रभावी बनाने की योजना तैयार की गई है. प्रशासन की ओर से साफ निर्देश हैं कि अपराध पर नियंत्रण के लिए किसी भी स्तर पर ढिलाई नहीं बरती जाएगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel