-तिरहुत रेंज के पुलिसकर्मी पायेंगे वीर पशुपति नाथ सम्मान-वैशाली जिले के बलिगाव थाना परिसर में आयोजित होगा समारोह
मुजफ्फरपुर.
तिरहुत रेंज के 40 पुलिसकर्मियों को नौ अप्रैल को वीर पशुपतिनाथ मेडल से सम्मानित किया जायेगा. वैशाली के बलिगाव थाना परिसर में समारोह का आयोजन होगा. डीजीपी विनय कुमार मुख्य अतिथि होंगे. विशिष्ट अतिथि में डीएम यशपाल मीणा व एसपी ललित मोहन शर्मा भी आयेंगे. चयनित पुलिस कर्मियों को मेडल व प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया जायेगा. डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने एसएसपी व एसपी को निर्देश दिया है कि चयनित पुलिसकर्मियों को समारोह में उपस्थिति रहने के लिए आदेशित करें.मुजफ्फरपुर जिले से ये होंगे सम्मानित
मोतीपुर थानेदार राजन पांडेय, डीआइयू के दरोगा संजीत, मनियारी थानेदार देवव्रत, औराई थानेदार राजा सिंह, परिचारी सर्जेंट श्वेता, डीआइयू के सिपाही बिट्टू, जितेंद्र, अम्बुज व गोपनीय शाखा के सिपाही अजय दास व गुंजयडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है