प्रतिनिधि, पारू थाना क्षेत्र के गोखुला विलियम चौक स्थित पीएनबी के सीएसपी संचालक रंजन कुमार से सोमवार की दोपहर दो बाइक से आये चार बदमाशों ने हथियार का भय दिखाकर 40 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट लिये. पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वह अपने सीएसपी सेन्टर पर ग्राहक के साथ लेन-देन कर रहे थे़ इसी दौरान दो बाइक से आये चार बदमाशों ने काउंटर पर आकर हथियार का भय दिखाकर कैश बाॅक्स से 40 हजार रुपये और दो मोबाइल लूट कर हथियार लहराते हुए भाग गये़ पीड़ित ने इसकी सूचना डायल-112 पुलिस को दी. पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की और लोगों से पूछताछ की. थानाध्यक्ष मोनू कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है