24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एनएच पर औचक जांच में 40 वाहन पर 10.25 लाख रुपये जुर्माना

इस एक घंटे के अभियान में करीब सौ से अधिक वाहनों की जांच की गयी. इसमें 40 वाहनों पर दस लाख रुपये जुर्माना किया गया.

वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर परिवहन विभाग की ओर से चांदनी चौक मोतिहारी रोड में पानापुर ओपी के पास जांच अभियान चलाया गया. इस एक घंटे के अभियान में करीब सौ से अधिक वाहनों की जांच की गयी. इसमें 40 वाहनों पर दस लाख रुपये जुर्माना किया गया. इसमें आधा दर्जन से अधिक दिल्ली व जयपुर जाने वाली बस पर जुर्माना हुआ. एक बस पर कागजात दुरुस्त नहीं होने और ओवरलोड को लेकर अधिकतम 1.25 लाख रुपये जुर्माना किया गया. ओवरलोड ट्रैक्टर को पकड़ा गया. एक घंटे के इस अभियान के दौरान दो सौ से अधिक वाहनों की जांच की गयी. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि दूसरे राज्य में जाने वाली बस में बस चालक बस के भीतर जमीन पर यात्रियों को बैठाकर ले जा रहे थे. वहीं इन वाहनों में प्रेशर हॉर्न को लेकर भी जुर्माना किया गया. जुर्माना के साथ सभी बस संचालकों को चेतावनी दी गयी कि दोबारा गलती पर बस जब्त कर निबंधन रद्द के लिए संबंधित जिले के पदाधिकारी से अनुशंसा की जायेगी. इसके अलावा विशेष रूप से ओवलोडिंग, अल्ट्रेशन, परमिट का उल्लंघन, हेल्मेट, प्रदूषण, प्रेशर हॉर्न गाड़ी का बीमा, ओवर स्पीड आदि की जांच की गई. इसमें दोपहिया वाहनों के अलावा पिकअप, ट्रैक्टर, बस, ट्रक की जांच की गयी. पहले की तुलना में एनएच बिना हेलमेट पहने कम सवार देखने को मिले. अभी जो जुर्माना होता है उसमें अधिक संख्या प्रदूषण, गाड़ी का बीमा, ओवर स्पीड को लेकर होती है. अभी यह जांच अभियान लगातार जारी रहेगा. शहर से सटे सभी एनएच पर एडीटीओ, एमवीआइ, इआइ को जांच के लिए कहा गया है. इस अभियान में एडीटीओ राजू कुमार, एमवीआइ अरविंद कुमार, रंजन कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, इएसआइ पवन कुमार पूरी टीम शामिल थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel