शिक्षा विभाग की ओर से 22 दिनों का चला विशेष अभियान वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर Muzaffarpur Newsजिले में पहली कक्षा में 41,274 हजार के करीब बच्चों का नामांकन हुआ है. यह नामांकन 22 दिनों के विशेष अभियान में किया गया है. सभी जिलों में बच्चों को स्कूल लाने की जिम्मेदारी आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी, टोला सेवक व तालीमी मरकज को दी गयी थी. बावजूद नामांकन का प्रतिशत काफी कम रहा. इस अभियान में अधिकतर बच्चे आंगनबाड़ी केंद्र से लिए गये हैं. सरकारी स्कूलों में सामान्य तौर पर कक्षा एक में नामांकन लेने वाले बच्चों की संख्या अलग से होगी. शिक्षा विभाग की ओर से एक से पंद्रह अप्रैल के बीच नामांकन पखवाड़ा चलाया गया था. इस अवधि में नामांकन की गति काफी धीमी रही. इसके बाद नामांकन पखवाड़ा सात दिनों के लिए बढ़ाया गया था. इस संदर्भ में एसएसए डीपीओ सुजीत कुमार दास ने बताया कि नामांकन को लेकर अभियान चलाये गये थे. अन्य कक्षाओं में नामांकन की प्रक्रिया चल रही है. अभी नामांकन की संख्या और बढ़ेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है