26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एंबुलेंस में छुपा था शराब का बड़ा जखीरा, बिहार में सिलीगुड़ी से लाया जा रहा था लाखों का माल 

Bihar: मुजफ्फरपुर के कांटी में उत्पाद विभाग ने एंबुलेंस से 42 कार्टन विदेशी शराब बरामद की. तहखाना बनाकर खेप छिपाई गई थी. ड्राइवर मोहम्मद अनीश को गिरफ्तार किया गया है, जो पहले भी तस्करी में शामिल रह चुका है.

Bihar: बिहार के मुजफ्फरपुर के कांटी क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने शराब माफियाओं की एक और साजिश को नाकाम कर दिया. एंबुलेंस जैसे आपातकालीन वाहन में छिपाकर सिलीगुड़ी से लाई जा रही विदेशी शराब की भारी खेप पकड़ी गई है. टीम ने वाहन को जब्त कर उसमें छिपे 42 कार्टन विदेशी शराब बरामद किए. शराब को एंबुलेंस के अंदर विशेष रूप से बनाए गए गुप्त तहखाने में छिपाया गया था, जिससे तस्करी का संदेह न हो.

गिरफ्तार ड्राइवर कमीशन के लिए करता था तस्करी

पकड़े गए ड्राइवर की पहचान कथैया के ठीकहा वासुदेवा निवासी मोहम्मद अनीश के रूप में हुई है. पूछताछ में अनीश ने कबूल किया कि वह पहले भी शराब तस्करी में शामिल रहा है और इस काम के बदले 20 से 25 हजार रुपये कमीशन लेता था. उसने बताया कि यह खेप कथैया के मोहम्मद मजहर और हरपुर निवासी सन्नी के कहने पर लाई जा रही थी.

DM के निर्देश पर लगातार चल रही छापेमारी

मद्य निषेध थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार सिंह ने जानकारी दी कि जिलाधिकारी के आदेश पर शहरी और ग्रामीण इलाकों में शराब के अवैध कारोबार के खिलाफ लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में यह सफलता हाथ लगी. गिरफ्तार चालक से मिली जानकारी के आधार पर दोनों मुख्य आरोपियों को चिन्हित कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई है.

ये भी पढ़े: NEET पेपर लीक में संजीव मुखिया के साथ DIG का रिश्तेदार भी था शामिल, CBI ने किया बड़ा खुलासा

तस्करी के लिए एंबुलेंस का इस्तेमाल, कानून को खुली चुनौती

इस मामले ने फिर से यह साबित कर दिया है कि शराब माफिया अब कानून को चकमा देने के लिए एंबुलेंस जैसे भरोसेमंद वाहनों का दुरुपयोग कर रहे हैं. प्रशासन अब इस मामले में और सख्ती बरतने की तैयारी में है ताकि ऐसी घटनाओं पर पूरी तरह लगाम लगाई जा सके.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel