22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, स्कॉर्पियो से 48 कार्टन शराब बरामद

Bihar News: मुजफ्फरपुर में शराब तस्करी का एक और बड़ा मामला सामने आया है. उत्पाद विभाग की टीम ने दो स्कॉर्पियो में लदी 48 कार्टन शराब जब्त की. एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि अन्य फरार तस्करों की तलाश जारी है.

Bihar News: मुजफ्फरपुर जिले में उत्पाद विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए शराब की तस्करी में संलिप्त दो स्कॉर्पियो गाड़ियों से कुल 48 कार्टन प्रीमियम क्वालिटी शराब बरामद की. शनिवार रात सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही-लदौरा रोड पर पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि शराब की बड़ी खेप पहुंचने वाली है. सूचना के आधार पर तत्काल टीम गठित की गई और घटनास्थल पर छापेमारी की गई.

भागने की कोशिश करने वाले तस्कर को दबोचा, तीन फरार

जब उत्पाद विभाग की टीम ने दोनों गाड़ियों को रोकने का इशारा किया, तो चालक ने चौंकाने वाली हरकत करते हुए गाड़ी को विभागीय वाहन में टक्कर मार दी और भागने का प्रयास किया. हालांकि, टीम ने पीछा करते हुए दोनों गाड़ियों को कुछ दूरी तक दौड़ने के बाद पकड़ लिया. इस बीच, तस्कर राहुल कुमार सहित तीन अन्य फरार हो गए. राहुल कुमार को पकड़ लिया गया, जबकि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

राहुल कुमार का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी राहुल कुमार की पहचान सरैया थाना क्षेत्र के चकमधुआ गांव के निवासी के रूप में हुई. राहुल पहले भी शराब तस्करी के मामले में जेल जा चुका है. टीम ने आरोपी के पास से एक पिस्टल, 12 गोलियां और एक खोखा भी बरामद किया है. इससे पहले, आरोपी और उसके साथी की इस क्षेत्र में तस्करी की कई बार रिपोर्टें सामने आई हैं.

शराब की खेप से जुड़े सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने की कोशिशें जारी

उत्पाद विभाग के निरीक्षक दीपक कुमार ने बताया कि जब्त की गई शराब की कीमत लाखों रुपये है. इन दोनों गाड़ियों से 48 कार्टन प्रीमियम क्वालिटी शराब बरामद की गई. पुलिस विभाग ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है और फरार आरोपियों की तलाश के लिए छापेमारी तेज कर दी है. इस कार्रवाई से यह साफ है कि मुजफ्फरपुर जिले में शराब तस्करी पर प्रशासन की कड़ी नजर है और तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी.

ये भी पढ़े: बिहार में उगेगा आस्था का नया सूरज, दो करोड़ की लागत से बनेगा भव्य सूर्य मंदिर

कड़ी कार्रवाई और प्रशासन की मुस्तैदी पर स्थानीय जनता की प्रतिक्रिया

स्थानीय लोगों का मानना है कि प्रशासन की सख्ती से शराब तस्करी में कमी आएगी. वहीं, इस कार्रवाई को लेकर उत्पाद विभाग की टीम की सराहना की जा रही है, जिससे अपराधियों में खौफ पैदा होगा और मुजफ्फरपुर को शराब माफियाओं से मुक्त करने में मदद मिलेगी.

Anshuman Parashar
Anshuman Parashar
मैं अंशुमान पराशर पिछले एक वर्ष से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल बिहार टीम से जुड़ा हूं. बिहार से जुड़े सामाजिक, राजनीतिक, अपराध और जनसरोकार के विषयों पर लिखने में विशेष रुचि रखता हूं. तथ्यों की प्रमाणिकता और स्पष्ट प्रस्तुति को प्राथमिकता देता हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel