23.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क के पुल के नीचे छिपाकर रखी 52 कार्टन विदेशी शराब बरामद, छह पर प्राथमिकी

52 cartons of foreign liquor hidden

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

पानापुर करियात थाना क्षेत्र के चकबरकूरबा में ग्रामीण सड़क के पुल के नीचे छिपाकर रखी 52 कार्टन विदेशी शराब पुलिस ने जब्त की है. छापेमारी के दौरान धंधेबाज भागने में सफल रहा. मामले को लेकर थानेदार साहुल कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें फरार धंधेबाज पूजन चौधरी, अमन, आकर्ष उर्फ उत्कर्ष विपिन चौधरी, दामोदरी के राजा बाबा, जोलगम्मा के रविंद्र कुमार को नामजद आरोपी किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. थाने में दर्ज प्राथमिकी में थानेदार साहुल कुमार ने बताया है कि बुधवार को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी शराब माफिया अपने घर के सामने सड़क के पुल के अंदर भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप छिपा कर रखी है. सूचना को वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराते हुए छापेमारी के लिए पहुंचा तो आरोपी पुलिस की गाड़ी देखकर मक्के की खेत में भाग निकले. झाड़ी को चेक किया. इसके बाद पुल के अंदर घुसा तो देखा कि बोरा में भरकर भारी मात्रा में विदेशी शराब रखी हुई थी. पुल के नीचे से शराब का बोरा निकाला गया. उसमें रखा 750 एमएल का 650 पीस विदेशी शराब जब्त किया गया. जांच के दौरान कुल जब्त शराब 465 लीटर पाया गया. उसपर फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश लिखा हुआ था. थानेदार ने बताया कि फरार धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel