26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

55 अपराधियों पर लगा सीसीए- 03, तीन थाने पर लगानी होगी हाजिरी

55 अपराधियों पर लगा सीसीए- 03, तीन थाने पर लगानी होगी हाजिरी

: तबादला किए गए पुलिसकर्मियों को 30 जून तक नए जिला में देना होगा योगदान

: थाने में लगे सीसीटीवी कैमरा खराब पाये जाने पर थानेदार होगा जिम्मेवार

: रेंज के प्रत्येक थानेदार को एक- एक अपराधियों की संपत्ति जब्ती का भेजना होगा प्रस्ताव

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

फोटो:: माधव 39

तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने बुधवार को चारों जिलों के एसएसपी व एसपी के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. उन्होंने क्राइम कंट्रोल और स्मार्ट व प्रभावी पुलिसिंग को लेकर रणनीति तैयार की. डीआइजी ने बैठक में निर्देश दिया कि एक जिला में पांच साल की अवधि पूर्ण कर चुके स्थानांतरित पुलिस पदाधिकारी व कर्मियों को शीघ्र ही उनके नए पदस्थापित जिले में विरमित करें. 30 जून तक नए जिला में योगदान सुनिश्चित करने को गया है. रेंज के 55 अपराधियों के खिलाफ सीसीए- 03 के तहत निरुद्धादेश पारित किया गया है. इन सभी अपराधियों की गतिविधि व थाना पर उपस्थिति की निगरानी करने का निर्देश दिया गया. निरुद्धादेश का उल्लंघन करने पर संबंधित अपराधी के खिलाफ जिला पदाधिकारी को प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया गया है.

डीआइजी ने कहा कि हाल में चारों जिला मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर व वैशाली में हुई हत्या, लूट और अन्य गंभीर घटनाओं की समीक्षा की गयी. सभी घटनाओं के उद्भेदन के लिए एसआइटी गठित करने और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. मई में तिरुहुत क्षेत्र में कुल 3452 कांड दर्ज किए गए, जबकि 4439 कांडों का निष्पादन किया गया, जो दर्ज कांडों से 987 अधिक है. डीआइजी ने लंबित कांडों के निष्पादन में और तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही लापरवाह पदाधिकारी पर कार्रवाई व बेहतर प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत करने को कहा है. वैशाली जिले में अविशेष कांडों की संख्या में वृद्धि पायी गयी.

इस पर पुलिस अधीक्षक वैशाली ने बताया कि इन्हें नियंत्रित करने के लिए दो अतिरिक्त पुलिस निरीक्षकों की प्रतिनियुक्ति की गई है. अंचल पुलिस निरीक्षक सदर बी प्रमोद कुमार सिंह और प्रतिनियुक्त अतिरिक्त पर्यवेक्षी पदाधिकारी इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार व राजकुमार द्वारा 910 कांडों में पर्यवेक्षण टिप्पणी निर्गत करने और 310 अविशेष प्रतिवेदित कांडों का निष्पादन करने के सराहनीय कार्य के लिए उन्हें पुरस्कृत करने का निर्णय लिया गया है. मुजफ्फरपुर जिले में विशेष प्रतिवेदन-02 और अंतिम आदेश निर्गत करने के लिए बड़ी संख्या में कांड लंबित पाये गये. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) और पुलिस अधीक्षक (नगर), मुजफ्फरपुर को अभियान चलाकर इनका निष्पादन करने का निर्देश दिया गया. सर्किल इंस्पेक्टर कटर, मीनापुर, पारू और सीतामढ़ी जिले के अंचल पुलिस निरीक्षक सुरसंड, पुपरी के क्षेत्राधिकार में लंबित अविशेष प्रतिवेदित कांडों के पर्यवेक्षण के लिए अतिरिक्त पर्यवेक्षी पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का निर्देश दिया गया. इन पुलिस निरीक्षकों के कार्यों की निगरानी भी की जाएगी. थानों में स्थापित सीसीटीवी कैमरों की क्रियाशीलता का पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय) से भौतिक सत्यापन कराकर रिपोर्ट प्राप्त करने का निर्देश दिया गया है. खराब पाए गए सीसीटीवी कैमरों की मरम्मत में देरी होने पर थानाध्यक्ष को जवाबदेह माना जाएगा और उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी. बैठक में मुजफ्फरपुर एसएसपी सुशील कुमार, वैशाली एसपी ललित मोहन शर्मा , सीतामढ़ी एसपी अमित रंजन, शिवहर एसपी शैलेश कुमार सिन्हा, मुजफ्फरपुर सिटी एसपी कोटा किरण कुमार, ग्रामीण एसपी राजेश कुमार सिंह प्रभाकर उपस्थित थे.

बैंक व ज्वेलरी शॉप की सुरक्षा को लेकर करें नियमित चेकिंग

बैठक के दौरान डीआइजी ने बैंक, ज्वेलरी शॉप और ग्राहक सेवा केंद्रों की सुरक्षा को लेकर नियमित चेकिंग करने को कहा है. प्रत्येक थाना से कम से कम एक अपराधी के खिलाफ धारा-107 बीएनएसएस के तहत अपराध से अर्जित संपत्ति की जब्ती हेतु प्रस्ताव समर्पित कराने का निर्देश दिया गया. स्पीडी ट्रायल के लिए चिन्हित कांडों में निर्धारित तिथि को साक्षियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया. पुलिस साक्षियों की अनुपस्थिति होने पर संबंधित पुलिस पदाधिकारी/कर्मी के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है.

डायल 112 के रिस्पांस टाइम को करें कम

मुजफ्फरपुर जिले में डायल 112 वाहन पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के कार्यों की समीक्षा कर कॉल के रिस्पांस टाइम को कम करने का निर्देश नोडल पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक, नगर, मुजफ्फरपुर को दिया गया. अन्य जिलों के पुलिस अधीक्षकों को भी डायल 112 वाहन पर प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों के कार्यों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel