वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर महिलाओं में बड़ी संख्या में हाे रहे सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीके दिये जायेंगे. तीसरे चरण के टीकाकरण को लेकर छह हजार पांच सौ डोज भेजे गये हैं. यह डोज वैक्सीन सेंटर स्टोर में रखा गया है. मई से स्कूलाें की बच्चियाें काे टीका दिया जायेगा. किशाेरियाें काे पहली बार इस तरह का टीका दिये जाने पर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारी पूरी कर ली है. जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डाॅ एस पांडेय ने बताया कि टीका पड़ने के बाद सर्वाइकल कैंसर से बचाव हाे सकेगा. एसकेएमसीएच व सदर अस्पताल के टीकाकरण काॅर्नर में यह टीका दिया जायेगा. डीआइओ ने बताया कि सरकारी विद्यालयाें का चयन किया जाना है. इन सभी विद्यालयाें के 9 से 14 वर्ष आयु वर्ग के बच्चियाें काे सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए तीसरी बार एचपीवी टीका दिया जाएगा. बताया कि पहली बार टीका देने का कार्य शुरू हाे रहा है. शरीर पर प्रतिकूल असर से बचाव के लिए चिकित्सकाें की विशेष टीम गठित की गई है. इस टीम में उनके अलावे, पीएसएम विभाग के चिकित्सक, दाे फिजिशियन एमडी और तीन पारामेडिकल स्टाफ शामिल हैं. सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने बताया कि वैक्सीनेशन कार्यक्रम के पहले चरण में सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत छात्राओं को वैक्सीन दिया जा रहा है. इसके उपरांत निजी विद्यालय की छात्राओं को भी वैक्सीन दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है