मुजफ्फरपुर.
बीआरएबीयू में 12 अप्रैल को होनेवाली सीनेट की बैठक में एकेडमिक काउंसिल के छह और सिंडिकेट के आठ सदस्यों का चुनाव होगा. इसके लिए सीनेट में ही वोटिंग प्रक्रिया होगी. एकेडमिक काउंसिल के छह पदों पर सात उम्मीदवार मैदान में हैं. विवि की ओर से स्क्रूटनी के बाद इसकी सूची जारी कर दी गयी है. स्क्रूटनी के बाद डाॅ चौधरी साकेत कुमार -विवि काॅमर्स विभाग, डॉ महजबी परवीन- रामेश्वर काॅलेज, काॅमर्स, डा. सौरव राज, आरडीएस काॅलेज, (मनोविज्ञान), सामाजिक विज्ञान, डाॅ रमण कुमार – बीपीएस काॅलेज, देसरी (मनोविज्ञान ), सामाजिक विज्ञान, डाॅ श्याम आनंद झा-एलएन मिश्र काॅलेज ऑफ बिजनेस मैनेजमेंट, डाॅ सुशांत कुमार -विवि हिंदी विभाग, मानविकी, डॉ राकेश कुमार-आरडीएस काॅलेज, रसायनशास्त्र विभाग, साइंस मैदान में है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है