संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के मझौलिया निवासी मनोज कुमार की बाइक की डिक्की तोड़कर बदमाशों ने 60 हजार नकदी उड़ा लिया. घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक की है. पीड़ित ने अज्ञात बदमाश के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. ब्रह्मपुरा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को चिन्हित करने में जुट गयी है. प्राथमिकी में मनोज कुमार ने बताया है कि वह बीते दो मई को कलमबाग चौक स्थित सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से 60 हजार रुपये की निकासी की थी. रुपये को बैग में रखकर बाइक की डिक्की में बंद कर दिया. भगवानपुर होते हुए चांदनी चौक पहुंचा. वहां उनकी पत्नी बस से साहेबगंज से आ रही थी. बस का इंतजार करने के दौरान एक बिरयानी हाउस के समीप अपनी बाइक खड़ी कर दी. बस लेट होने के कारण पास के ही एक दुकान पर कुछ खरीदने के लिए चला गया. जब वापस लौटा तो देखा कि बाइक की डिक्की टूटी हुई है. उसमें रखा 60 हजार नकदी, कई बैंक के पासबुक, कीपैड मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पैन कार्ड आदि गायब है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है