मुजफ्फरपुर.
डीआरसीसी में गुरुवार को बीपीएससी से अनुशंसित अध्यापकों का देर शाम साढ़े सात बजे तक काउंसेलिंग हुई. 11 शिक्षकों के कागजात संदिग्ध पाये गये. इन शिक्षकों को डाउटफुल की श्रेणी में रखा गया है. शिक्षा विभाग ने 261 से अधिक शिक्षकों को काउंसेलिंग के लिए भेजा. लेकिन 62 शिक्षक अनुपस्थित रहे. इस दौरान 199 शिक्षकों का बायोमीट्रिक लिया गया. इसके बाद ही आगे की कार्रवाई की गयी. दूसरी ओर नौंवी से दसवीं और 11 वीं से 12 वीं के लिए अनुशंसित शिक्षकों की काउंसेलिंग में मैट्रिक से लेकर स्नातकोत्तर तक के प्रमाण पत्र को देखा जा रहा है. इस वजह से काफी समय लग रहा है. डीआरसीसी में चल रहे काउंसेलिंग के दौरान कई बार सर्वर फेल हो जा रहे थे. इस वजह से काफी परेशानियां हुईं. दूसरी ओर ओटीपी आने में भी काफी समय लग रहा था. कई बार शिक्षकों को ओटीपी के लिए डीआरसीसी भवन से बाहर निकलना पड़ रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है