सरैया़ कृषि विज्ञान केंद्र, सरैया द्वारा विकसित कृषि संकल्प अभियान के अंतर्गत बुधवार को आयोजित विशेष जागरूकता कार्यक्रम में 643 किसानों ने भाग लिया. अभियान सरैया प्रखंड के कोल्हुआ, रेपुरा व हरपुर गौस तथा साहेबगंज प्रखंड के बसंतपुर चैनपुर, जगदीशपुर व बेलसंडी गांवों में चलाया गया. कार्यक्रम के दौरान वैज्ञानिक डॉ तरुण कुमार और वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ रामकृष्ण राय के नेतृत्व में दो टीम किसानों को आधुनिक कृषि तकनीकों, सरकारी योजनाओं एवं फसल सुरक्षा के उपायों की जानकारी के साथ मृदा परीक्षण एवं मृदा हेल्थ कार्ड वितरण, फार्म मशीनरी के प्रभावी उपयोग व ड्रिप इरिगेशन एवं सूक्ष्म सिंचाई तकनीकों की जानकारी दी. वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना एवं प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना जैसी लाभकारी योजनाओं के साथ फसल रोग प्रबंधन, उन्नत बीज चयन एवं जैविक खेती की तकनीकों को भी किसानों के समक्ष प्रस्तुत किया गया. डॉ रामकृष्ण राय ने कहा कि यह अभियान क्षेत्रीय कृषि विकास की दिशा में एक प्रभावशाली कदम साबित हुआ है, जो आने वाले समय में किसानों की आमदनी बढ़ाने और सतत कृषि प्रणाली को मजबूत करने में सहायक होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है