22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शौचालय टैंक में छिपायी थी 65 कार्टन शराब, धंधेबाज गिरफ्तार

शौचालय टैंक में छिपायी थी 65 कार्टन शराब, धंधेबाज गिरफ्तार

माधव-16

कुढ़नी थाना के बसंत खरौना गांव के वार्ड 14 में की गयी कार्रवाई

भुसौली व नल जल के पानी टंकी के हौज में भी छिपायी थी शराब

संवाददाता, मुजफ्फरपुर

उत्पाद विभाग की टीम ने कुढ़नी थाना के बसंत खरौना गांव के वार्ड 14 में छापेमारी कर शौचालय के टैंक, भुसौली व नल-जल योजना के टंकी के हौज में छिपाकर रखी 65 कार्टन विदेशी शराब जब्त की है. एक धंधेबाज मुकेश कुमार पासवान को गिरफ्तार भी किया है. वहीं, उसका भाई अखिलेश फरार हो गया. उसके लिए छापेमारी की जा रही है. इधर, कुढ़नी थाना के केरमा चौक से पांच लीटर विदेशी शराब के साथ धंधेबाज अशोक सहनी को भी धरा गया. वह पहले भी कई बार शराब की तस्करी में जेल जा चुका है.

शराब की दी गयी थी सूचना

उत्पाद थानेदार दीपक कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि कुढ़नी थाना के बसंत खरौना गांव के वार्ड 14 में मुकेश घर में भारी मात्रा में विदेशी शराब रखे हुए है. इसपर टीम छापेमारी करने पहुंची. घर के सामने भुसौली व शौचालय के टैंक के पास तहखाने व नल-जल योजना की टंकी के हौज में छिपाकर रखी 65 कार्टन विदेशी शराब जब्त की गयी. धंधेबाज मुकेश पासवान को भी दबोचा गया. लेकिन उसका भाई फरार हो गया है. उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की गयी.

पांच किमी पीछा करके शराब लोड कार पकड़ी

मुजफ्फरपुर.

उत्पाद विभाग की टीम ने सूचना पर बुधवार शाम पांच किमी पीछा कर संगम घाट पुल के पास एक शराब लोड लक्जरी कार को जब्त किया. चालक व उसमें सवार शराब धंधेबाज कार छोड़कर भाग निकले. कार की तलाशी लेने पर उसके अंदर बने विशेष तहखाना से भारी मात्रा में विदेशी शराब मिली. कार छाता चौक स्थित उत्पाद थाने लायी गयी. तहखाने से शराब के काॅर्टन को निकालकर उसकी गिनती की जा रही है. उत्पाद थानेदार ने बताया कि शराब लोड एक्सयूवी कार को कांटी एरिया से पांच किमी पीछा करके संगम घाट के पास पकड़ा गया है. चालक व धंधेबाज फरार हो गया है. कार में तहखाना बनाकर शराब के काॅर्टन को रखा गया है. धंधेबाज को चिन्हित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel