26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सीमेंट लदे ट्रक से 656 कार्टन शराब बरामद, तस्कर फरार

सीमेंट लदे ट्रक से 656 कार्टन शराब बरामद, तस्कर फरार

प्रतिनिधि, कांटी थाना अंतर्गत नगर परिषद क्षेत्र स्थित ब्रांडेड बिस्कुट कंपनी कैंपस के पास से शनिवार की देर रात सीमेंट लदे ट्रक से भारी मात्रा में शराब बरामद की गयी. शराब सीमेंट पुट्टी के बोरे के नीचे छुपा कर रखी गई थी. ट्रक झाड़ी से पकड़ा गया. पुलिस ने 656 कार्टन विदेशी शराब के साथ एक 10 चक्का ट्रक और स्प्लेंडर बाइक बरामद की है. वहीं पुलिस टीम को आते देख शराब तस्कर, ट्रक चालक और बाइक सवार अंधेरे और झाड़ी का फायदा उठा फरार हो गये.

थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि सूचना मिली थी थाना क्षेत्र के हाइस्कूल के नजदीक ब्रांडेड बिस्कुट कंपनी के समीप शराब लदा ट्रक पहुंचा है. साथ ही शराब तस्कर ट्रक खाली कराने के चक्कर में लगा हुआ है. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने दारोगा जेपी गुप्ता, शिव शंकर सिंह, संतोष कुमार सिंह और पुलिस बल के साथ एक टीम बनाकर छापेमारी में निकले. पुलिस की गाड़ी देख बाइक सवार तस्कर मुख्य सड़क से ब्रांच सड़क की ओर भागा. पुलिस टीम ने उसका पीछा कर पकड़ना चाहा. परंतु अंधेरे और झाड़ी का लाभ उठा बाइक सवार अपने साथी तस्करों को सूचित करते हुए फरार हो गया. उसके बाद पुलिस की टीम शराब लदे ट्रक की खोजबीन शुरू की. काफी देर के बाद पुलिस की टीम ने ऊंची ऊंची झाड़ियों के अंदर छिपा कर रखे गए ट्रक को ढूंढ निकाला. झाड़ी में ट्रक लगा देख पुलिस को शक हुआ. उसके बाद जेपी गुप्ता, शिवशंकर सिंह, संतोष कुमार सिंह ने ट्रक के ऊपर चढ़कर बोरी को हटाकर कर देखा तो उसमें शराब लदी थी. टीम भौचक रह गयी. उसके बाद ट्रक को थाने पर लाकर सीमेंट की बोरी हटा शराब की पेटियां उतारी गयी. बाद में शराब की पेटियों की गिनती और मिलान की गयी. थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद ने बताया कि 656 कार्टन विदेशी शराब के साथ शराब लदी ट्रक और स्प्लेंडर बाइक बरामद की गयी है. उन्होंने बताया कि ट्रक और बाइक के मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel