: कांटी थाना के खजूरी गांव का है मामला : संचालक सेवा केंद्र में ताला लगाकर फरार : पुलिस मामले की छानबीन में जुटी संवाददाता, मुजफ्फरपुर कांटी थाना के खजूरी गांव निवासी एसबीआइ के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संतोष कुमार पर 7.23 लाख रुपये गबन की प्राथमिकी दर्ज की गयी है. संजीवनी विकास फाउंडेशन पटना के अधिकारी बसंत कुमार लिखित शिकायत पर कांटी थाने में यह प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि संतोष कुमार प्रसाद के द्वारा ग्राहकों को फर्जी फिक्स डिपॉजिट का कागज देने की शिकायत मिला है. छानबीन के दौरान मामला संदिग्ध लगा तो इनसे मुलाकात व संपर्क करने का प्रयास किया गया. पता चला कि संतोष कुमार अपने परिवार के साथ घर में नहीं है. उनका मोबाइल नंबर भी स्विच ऑफ आ रहा है. ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक संतोष कुमार के विरुद्ध पूर्व में ग्राहकों की शिकायत को देखते हुए एसबीआइ कांटी शाखा के द्वारा उक्त सेवा केंद्र को 23 जुलाई 2023 को ही बंद कर दिया था. उसके केंद्र पर भी एक नोटिस चस्पा किया था कि जो भी ग्राहक की शिकायत है वह एसबीआइ कांटी शाखा में आकर जमा करें. लेकिन, किसी ग्राहक ने शिकायत नहीं दर्ज करायी है. संस्था के द्वारा जांच की जा रही है. पूरी होने पर और भी मामला सामने आएगा. अब तक तीन आवेदन आये हैं. प्रारंभिक जांच में 7.23 लाख रुपये गबन व धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है