मुजफ्फरपुर. अहियापुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात को मद्यनिषेध इकाई की टीम और अहियापुर थाना पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए एक कार से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद की है. बरामद शराब की कुल मात्रा लगभग 762 लीटर है. जांच अभियान में एक संदिग्ध टाटा टियागो कार को रोका गया. तलाशी लेने पर कार के अंदर विभिन्न ब्रांड की विदेशी शराब की कई पेटियां बरामद हुईं. अहियापुर थानेदार रोहन कुमार ने बताया कि वाहन और शराब को थाना लाया गया है, और इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है