मुजफ्फरपुर.
श्रावणी मेले के दौरान 9 बाइक चुरा ली गयी. चोरी की ये घटनाएं नगर थाना, मिठनपुरा थाना व आमगोला क्षेत्र में हुई हैं. नगर थाना क्षेत्र से चार, मिठनपुरा थाना के जिला स्कूल के पास से तीन और आमगोला इलाके से दो बाइक चोरी हुई है. सभी घटनाएं भीड़-भाड़ वाले इलाकों व पार्किंग स्थलों के पास हुईं. चोरों ने पहले से रेकी कर वारदात की है. नगर थाना व मिठनपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. पुलिस का दावा है कि जल्द ही चोर गिरोह का पर्दाफाश हो जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है