वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर के 96 शिक्षकाें का ट्रांसफर ऐच्छिक जिलों में हुआ है. पत्नी के पदस्थापन के आधार पर ट्रांसफर की प्रक्रिया पूरी हुई है. अब संबंधित शिक्षक काे इ-शिक्षाकाेष पाेर्टल पर दाे शपथ पत्र अपलाेड करना है. इसके बाद 10 से 20 अप्रैल तक उन्हें विद्यालय आवंटित किया जाएगा. विभाग की ओर से स्पष्ट कहा गया है कि शपथ पत्र नहीं देने वाले शिक्षकाें का विद्यालय आवंटन स्थगित रखा जाएगा. शनिवार काे पत्नी के पदस्थापन के आधार पर आवेदन करने वाले शिक्षकाें का ट्रांसफर हुआ है. विभाग की ओर से साॅफ्टवेयर के जरिए राज्य के 2,151 शिक्षकाें का ट्रांसफर उनकी ओर से दिए गए विकल्प के आधार पर किया गया है. रिकॉर्ड के तहत पत्नी के पदस्थापन के आधार पर 2,390 शिक्षकाें ने ट्रांसफर के लिए आवेदन दिया था, जिसमें 2,151 का ट्रांसफर हुआ है. विभाग की ओर से कहा गया है कि विभागीय कार्रवाई, निगरानी जांच या वित्तीय गबन के आराेपी शिक्षक का यदि ट्रांसफर हुआ है, ताे संबंधित जिला शिक्षा पदाधिकारी इन्हें विरमित नहीं करेंगे. सरकारी स्कूलाें में शिक्षकाें का बड़े पैमाने पर ट्रांसफर हाे रहा है. लंबे समय से मनचाहे जिले में जाने के लिए परेशान शिक्षकाें के लिए इस साल यह बड़ी साैगात रही. इसके लिए अलग-अलग कैटेगरी में 1 से 15 दिसंबर तक ऑनलाइन आवेदन मांगा गया था. उसी के आधार पर कैटेगरी के अनुसार लिस्ट जारी की जा रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है