ग्रामीण विकास विभाग से हो रहे महिला संवाद का समापन दीपक-6 उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर 97 हजार सुझावों के माध्यम से महिलाओं के सशक्तीकरण की बात कही गयी. ग्रामीण विकास विभाग के दो महीने तक चले व्यापक महिला संवाद कार्यक्रम का समापन हो गया. जिले की सर्वाधिक महिला भागीदारी दर्ज की गयी.विभिन्न स्थानों पर हुए संवाद में करीब आठ लाख जीविका दीदियों और गैर-जीविका सदस्यों ने भाग लिया.दो महीने के दौरान जिले के 3507 स्थानों पर महिला संवाद हुआ. कार्यक्रम के शुरुआती चरण में रोज 29 वाहनों का उपयोग किया गया, जो अंतिम दो सप्ताह में बढ़कर 44 तक पहुंच गया था. महिला संवाद का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूक करना था, जो उनके उत्थान व सशक्तीकरण के लिए बनाया गया था. डिजिटल रथों से योजनाओं की फिल्में प्रदर्शित की गईं, जिसमें राज्य सरकार द्वारा महिलाओं को प्रदान किए जा रहे लाभों को विस्तार से समझाया गया. इस दौरान 97 हजार महिलाओं ने अपने सुझाव रखें, जिसे विभिन्न विभागों में भेजा गया है. जीविका की डीपीएम अनीशा ने बताया कि यह अब तक का सबसे बड़ा जागरूकता कार्यक्रम था. बिहार में सबसे अधिक महिला संवाद कार्यक्रमों का आयोजन मुजफ्फरपुर में हुआ. संचार प्रबंधक राजीव रंजन ने भी विचार रखे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है