प्रतिनिधि, गायघाट
थाना क्षेत्र के मैठी टॉल प्लाजा के समीप एनएच-27 पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. घटना शुक्रवार की शाम करीब छह बजे हुई. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के ही ककरिया गांव निवासी चन्द्रशेखर राम (45) के रूप में की गयी. परिजनों ने बताया कि चन्द्रशेखर बोचहां थाना क्षेत्र के शर्फुद्दीनपुर बाजार से राशन खरीद कर बाइक से घर लौट रहा था. इसी दौरान घटना हो गयी़ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एनएच कट पार करने के दौरान दरभंगा से मुजफ्फरपुर जा रही तेज रफ्तार थार जीप ने बाइक को रौंद दिया, जिससे युवक सड़क पर फेंका गया. गंभीर चोट लगने से उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. वहीं थार जीप अनियंत्रित होकर एनएच किनारे लगी लोहे की रेलिंग को तोड़ती हुई पेड़ से टकरा गयी. थार में सवार चालक व एक आठ वर्ष का बच्चा भी घायल हो गया. लोगों ने बताया कि थार में एक महिला, दो बच्चे, चालक समेत दो पुरुष सवार थे. घटना के बाद चालक को छोड़कर सभी दूसरी गाड़ी से मुजफ्फरपुर की ओर चले गये. वहीं पुलिस ने चालक को घायलावस्था में इलाज के लिए गायघाट सीएचसी में भर्ती कराया. बखरी पंचायत के मुखिया पति मुकेश कुमार सिंह ने बताया कि चंद्रशेखर राम मजदूरी करता था. उसके परिवार में पत्नी और दो पुत्री है. थानाध्यक्ष उमाकांत सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेजा गया़ वहीं आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है