26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिठनपुरा में कारोबारी को चलती स्कूटी पर गोली मारी

मिठनपुरा में कारोबारी को चलती स्कूटी पर गोली मारी

माधव 2 से 11

प्लाईवुड कारोबारी को बनाया निशाना, प्रोफेशनल शूटर ने की वारदात

बीएमपी सिक्स से भारत माता चौक के बीच में दिया घटना को अंजाम

लाल रंग की बाइक से आये थे शूटर, ब्रह्मपुरा में भर्ती कराये गये वीरेश संवाददाता, मुजफ्फरपुर

मिठनपुरा थाना क्षेत्र के बीएमपी सिक्स से मालीघाट भारत माता चौक के बीच ; अपराधियों ने प्लाईवुड कारोबारी वीरेश पोद्दार (24) को चलती स्कूटी पर गोली मार दी.घटना सुबह 9: 45 बजे की है. लाल रंग की बाइक से आये दो अपराधियों यह वारदात की है. कारोबारी मक्खन साह चौक से मिठाई व नाश्ता लेकर बीएमपी 6 स्थित प्रिस्टाइन स्कूल के समीप घर के लिए लौट रहे थे. उन्हें चार गोली मारी गयी है.चारों गोली शरीर के आर-पार हो गयी है. गोली लगने के बाद वीरेश ने कुछ दूर तक स्कूटी चलायी फिर, सड़क किनारे गिरकर बेहोश हो गये. इधर, बाइक सवार दोनों अपराधी मुसहरी की ओर भाग गये. फायरिंग देख अफरा-तफरी मच गयी. स्थानीय लोगों की भीड़ वहां जुटने लगी. स्थानीय लोगों ने कारोबारी को उठाकर इ-रिक्शा से जूरन छपरा स्थित निजी अस्पताल पहुंचाया. उनकी हालत नाजुक है. नगर डीएसपी वन सीमा देवी, थानेदार राम इकबाल प्रसाद भी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. मौकर मुआयना करने के बाद वे लोग अस्पताल पहुंचे. परिजनों से पूछताछ कर जानकारी ली. सीसीटीवी में गोलीबारी की फुटेज आयी है. अपराधियों के भागने की दिशा में पुलिस की चार अलग-अलग टीमें सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही हैं. इधर, वीरेश को देखने मां, बहन समेत परिवार के सदस्य जूरन छपरा पहुंचे. हॉस्पिटल में मां बार- बार बेहोश हो रही थीं.

शूटर ने रुकने का इशारा किया, स्पीड तेज की तो मार दी गोली

कारोबारी घर से स्कूटी पर सोनारपट्टी स्थित माखन साह चौक पहुंचे. वहां से नाश्ता व मिठाई पैक करवायी. इसके बाद घर जाने के लिए निकले. मालीघाट चौक से निकलते ही हेलमेट लगाये अपराधियों ने उन्हें रुकने का इशारा किया. कारोबारी ने रुकने की बजाय गति और तेज कर दी. जब वह भागने लगे तो अपराधियों ने पीछे से ताबड़तोड़ फायरिंग की. चार गोलियां वीरेश के पीठ से लेकर सीने के आर-पार हो गयीं.

पटना में छह दोस्तों संग की थी पार्टी

पुलिस की छानबीन में यह बात सामने आयी है कि वीरेश पोद्दार छह दोस्तों के साथ पटना गये थे. वहां एक दोस्त की बर्थडे पार्टी को इंज्वाय किया. फिर सभी घर लौटे थे. नगर डीएसपी वन ने वीरेश के सभी छह दोस्तों को बुलाकर पूछताछ की है. पुलिस का कहना है कि दोस्तों ने किसी भी विवाद से इनकार किया है.

पुलिस मोबाइल से जुटा रही सुराग

पुलिस कारोबारी को गोली मारने की वजह को तलाश रही है. वीरेश का किसी से हाल में कोई विवाद तो नहीं हुआ. वह प्लाईवुड के साथ- साथ साइकिल के पार्ट्स भी बेचता था कहीं किसी ने व्यवसायिक प्रतिस्पर्धा में तो गोली नहीं चलवायी है. पुलिस जमीन समेत अन्य विवाद को लेकर भी जांच कर रही है. पूर्व में किसी ने कारोबारी को धमकी तो नहीं दी थी. इस बिंदु पर भी छानबीन की जा रही है.

घटना का सीसीटीवी फुटेज वायरल

प्लाईवुड कारोबारी वीरेश पोद्दार को गोली मारने का 17 सेकंड का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. इसमें सुबह 9:45 मिनट की फुटेज में पहले गोली का आवाज सुनाई देती है. कुछ ही सेकेंड में गोली से जख्मी स्कूटी सवार कारोबारी व गोली मारने वाले बाइक सवार दोनों बदमाश भी दिख रहे हैं. गोली लगने के बाद कारोबारी ने चलती स्कूटी को कंट्रोल कर साइड में कर लिया. इसके बाद वह स्कूटी का स्टैंड लगाए बिना सीना पकड़ कर छटपटाते हुए जमीन पर गिर पड़े. घटना जब हुई तो वहीं से गुजर रही छात्रा ने इसे देखा. वह डरकर बालू- सीमेंट की दुकान के पास भागते हुए दिख रही है.

===============

प्लाईवुड कारोबारी की हत्या की नीयत चार गोलियां मारी गयी हैं. सीसीटीवी में दो अपराधियों की तस्वीर आयी है. परिजन से घटना के संबंध में जानकारी ली गयी है. विवाद का कारण स्पष्ट नहीं है. पुलिस वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य जुटा रही है. -सीमा देवी, नगर डीएसपी वन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel