मुजफ्फरपुर. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा के सजायाफ्ता कैदी रक्टू मांझी (72) की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गयी. वह कुढ़नी थाना के मोहनपुर गांव के रहने वाले थे. हत्या के केस में सजायाफ्ता होने के बाद 30 नवंबर 2017 से सेंट्रल जेल में बंद थे. वह फेफड़ा से संबंधित बीमारी से ग्रसित थे. सेंट्रल जेल प्रशासन के द्वारा पूर्व में भी तीन फरवरी से लेकर 31 मार्च 2025 के बीच में भी एसकेएमसीएच में इलाज कराया गया था. लगातार उल्टी, दस्त व कमजोरी की शिकायत हो रही थी. रक्टू मांझी की मौत की सूचना जेल प्रशासन ने उनके परिजनों को दे दी है. वहीं, मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने शव का पोस्टमार्टम किया है. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी करायी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है