राष्ट्रकवि दिनकर की कविताओं में राष्ट्रीय चेतना विषय पर हुई संगोष्ठी प्रतिनिधि, मोतीपुर जीवछ महाविद्यालय, मोतीपुर में राष्ट्रकवि दिनकर की कविताओं में राष्ट्रीय चेतना विषय पर संगोष्ठी हुई. मुख्य अतिथि प्रोफेसर नवीन कुमार अग्रवाल ने कहा कि राष्ट्रकवि दिनकर की कविताओं में देश प्रेम की संस्कृति और चेतना का विकसित रूप है. उनकी कविताएं हमेशा से प्रेरणा की श्रोत रही हैं. इसके पूर्व कुलपति प्रो दिनेश चंद्र राय अग्रवाल उच्च शिक्षा निदेशक बिहार सरकार ने एनसीसी परेड का अवलोकन किया. इसके बाद पुस्तकालय वाचनालय, आइक्यूएसी एवं नालंदा विश्वविद्यालय के अध्ययन केंद्र का उद्घाटन किया. महाविद्यालय को एक बड़ा हॉल निर्माण कराने का आश्वासन दिया. साथ ही दोनों पदाधिकारियों ने महाविद्यालय में बीएड सहित अन्य व्यावसायिक वोकेशनल कोर्स के अध्ययन केंद्र खोलने के लिए प्राचार्य द्वारा प्रस्ताव भेजने को कहा. अध्यक्षता प्रो दिनेश चंद्र राय संचालन डॉ अंबुजेश कुमार मिश्र ने किया. विशिष्ट अतिथि प्रोo विनय शंकर राय मुख्य वक्ता प्रो o सतीश कुमार राय मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डॉ बिंदा राम एवं अन्य वक्ताओं ने राष्ट्रकवि दिनकर की कविताओं पर प्रकाश डाला.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है