मुजफ्फरपुर. कॉन्फेडरेशन ऑफ आल इंडिया ट्रेडर्स की तिरहुत व मुजफ्फरपुर इकाई 26 अप्रैल को पुरानी बाजार स्थित स्व. मुन्नी देवी स्मृति खत्री भवन में निशुल्क स्वास्थ्य जांच का आयोजन करेगा. इस मौके पर पटना के मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की ओर से लोगों की स्वास्थ्य जांच की जायेगी. यहां हड्डी रोग व मूत्र रोग विशेषज्ञ सहित फिजिशियन और डायटीशियन मरीजों की निशुल्क जांच करेंगे. सुबह 10 बजे से दोपहर तीन बजे तक जांच होगी. यह जानकारी संगठन के जिलाध्यक्ष अश्विनी खत्री ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है