प्रतिनिधि, कुढ़नी प्रखंड की चढ़ुआ पंचायत के महादेव मठ की जमीन पर सौ बेड के अस्पताल बनाने की स्वीकृति राज्य कैबिनेट से मिल गयी है. इस फैसले का राज्य मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने स्वागत किया है. यह अस्पताल राज्य बीमा निगम के नाम से जाना जायेगा. महादेव मठ की करीब पांच एकड़ भूमि पर भव्य अस्पताल का निर्माण होगा. सौ बेड वाला यह अस्पताल पूरी तरह से अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश होगा. विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम अस्पताल में ड्यूटी पर होंगे. अस्पताल के निर्माण पर करीब दो करोड़ नौ लाख रुपये खर्च किये जायेंगे. इसकी जानकारी राज्य के पूर्व मंत्री व जदयू नेता मनोज कुशवाहा ने दी है. इस अस्पताल के निर्माण के लिए पूर्व मंत्री ने स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई बार मिलकर अनुरोध किया था. मुख्यमंत्री ने पूर्व मंत्री के दिये गआश्वासन पर आज मुहर लगा दी. पूर्व मंत्री ने बताया कि इस अस्पताल के बन जाने पर कुढ़नी सहित कई जिले के मरीजों को पटना और दिल्ली जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. अस्पताल निर्माण की स्वीकृति मिलने की जानकारी पर कुढ़नी वासियों में हर्ष है. इसके लिए कुढ़नीवासियों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को धन्यवाद देते हुए मनोज कुशवाहा के अथक प्रयास की सराहना की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है