23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रेमी के साथ फरार पत्नी को ढूंढने 559 किमी की दूरी तय करके कोलकाता से पहुंचा पति

A husband travelled 559 km

: शहर के सूतापट्टी इलाके के रहने वाले युवक पर लगाया आरोप : नगर डीएसपी वन से पत्नी व दो साल बेटी को खोजने की गुहार : 13 मई को मायके जाने की बात कह प्रेमी के साथ हुई थी फरार संवाददाता, मुजफ्फरपुर प्रेमी के साथ फरार हुई पत्नी को ढूंढने के लिए कोलकाता के कल्याणी से 559 किमी की दूरी करके पति सुजीत बुधवार को शहर पहुंचा. पत्नी की तलाश में सुबह से लेकर शाम तक गली- गली खाक छानी. जब कुछ पता नहीं चल पाया, तो नगर डीएसपी वन सीमा देवी से मुलाकात करके अपनी पत्नी सागरिका व दो साल की मासूम बेटी की बरामदगी की गुहार लगायी. सुजीत का कहना था कि उसकी पत्नी को सूतापट्टी का रहने वाला युवक भगा कर ले आया है. उसका भाई वहां कार चलाता था. उसने मुजफ्फरपुर के कार का नंबर भी पुलिस को दिया है. पुलिस उसकी पत्नी व प्रेमी के मोबाइल नंबर के आधार पर उनको ट्रेस करने में जुट गयी है. सुजीत का कहना है कि वह कोलकाता के कल्याणी में ही एक बेल्ट के करखाना में काम करता है. तीन साल पहले सागरिका से प्रेम विवाह किया था. उसको एक दो साल की बेटी भी है. बीते कुछ दिनों से उसकी पत्नी फेसबुक पर दूसरे लड़के से बातचीत करने लगी. इस बीच एक दिन वह अपनी पत्नी को बातचीत करते देख लिया तो उसका मोबाइल तोड़ दिया. फिर, बीते 13 मई को वह मायके जाने की बात कह दो साल की मासूम बेटी को लेकर घर से निकल गयी. देर शाम तक जब वह कॉल नहीं की तो उसके नंबर पर फोन किया तो स्विच ऑफ था. काफी खोजबीन की मगर कुछ पता नहीं चल पाया. दो दिन बाद पत्नी ने फोन करके कहा कि वह अपने प्रेमी के साथ बिहार भाग आयी है. अब उसके साथ ही रहेगी. इसके बाद से मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. उसने अपनी पत्नी व बेटी की बरामदगी को लेकर कोलकाता के मुख्यमंत्री से भी गुहार लगा चुका है. सुजीत का यह भी कहना है कि उसकी पत्नी पूर्व में पांच लोगों से शादी करके छोड़ चुकी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel