22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Muzaffarpur : उपप्रमुख के गृह निर्माण में लगे मजदूर की करेंट लगने से मौत

Muzaffarpur : उपप्रमुख के गृह निर्माण में लगे मजदूर की करेंट लगने से मौत

छत की रेलिंग निर्माण के दौरान हाइटेंशन तार की चपेट में आया मजदूर तुर्की थाना क्षेत्र के धरमुहां गांव का रहनेवाला था पंकज मांझी प्रतिनिधि, कुढ़नी/मनियारी कुढ़नी प्रखंड उपप्रमुख योगेंद्र राम के छितरौली स्थित निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की करेंट लगने से मौत हो गयी. 35 वर्षीय मजदूर पंकज मांझी (मृतक) तुर्की थाना क्षेत्र के धरमुहां गांव का रहनेवाला था. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोग जीवित होने की आशंका में पीएचसी ले गये, जहां से डॉक्टरों ने मेडिकल रेफर कर दिया. मेडिलक पहुंचने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. बताया गया कि उपप्रमुख के घर का निर्माण कार्य चल रहा था. मजदूर पंकज करीब एक सप्ताह से वहां काम कर रहा था. छत की रेलिंग निर्माण का काम हो रहा था़ रेलिंग के पास ही हाइटेंशन तार था. पंकज किसी काम को लेकर रेलिंग की तरफ जा रहा था. इसी क्रम में वह हाइटेंशन तार की चपेट में आ गया, जिससे तेज आवाज के साथ ही झटका लगने से मजदूर नीचे गिर पड़ा. इसी दौरान उसकी मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद उसका शव देर शाम घर लाया गया. इसके बाद लाेगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ वहीं पत्नी राजमंगली देवी पति के शव से लिपटकर रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी. पंकज के परिवार में पत्नी, पांच बेटी व एक बेटा है. पति की मौत के बाद पत्नी अपने बच्चों के भरण-पोषण और परवरिश की चिंता को लेकर भी माथा और कलेजा पिटती रही. 17 वर्षीया बेटी अनिशा, मनीषा, निशु अपने पिता के शव के पास विलाप करती रही. बेटियों का चीत्कार देख मौजूद कई लोग रो पड़े. सूचना पर पहुंचे हम पार्टी के नेता बसंत मांझी ने घटना पर दुख जताया और विलाप कर रहे परिजनों को ढांढस बंधाया. इधर, मनियारी थानेदार देवव्रत कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. परिजन के लिखित आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जायेगी. इधर, उपप्रमुख ने बताया कि घटना के वक्त वह घर पर नहीं थे. घर पर पंकज के साथ अन्य मजदूर और मिस्त्री भी काम कर रहे थे. वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों और मिस्त्री ने बिजली तार को देखते हुए उसे रेलिंग की तरफ जाने से बार-बार मना कर रहा था. लेकिन वह बात नहीं माना. इस कारण दुर्भाग्यवश घटना घट हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel