मीनापुर : थाना क्षेत्र के मानिकपुर स्कूल के समीप सोमवार की देर रात बाइक की ठोकर से घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. उसकी शिनाख्त राघोपुर पंचायत के मेथनापुर गांव के वार्ड संख्या-2 निवासी विलास साह (52) के रूप में हुई. मुखिया पति हरिवंश सहनी ने बताया कि विलास साह मजदूरी कर अपना परिवार चलाते थे. सोमवार की रात करीब 10 बजे गंजबाजार से पैदल घर लौट रहे थे. तभी रास्ते में तेज रफ्तार से आ रही बाइक ने ठोकर मार दी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गये. देर रात अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. परिवार में पत्नी शांति देवी और एक पुत्र पिंटू कुमार है. थानाध्यक्ष कुमार संतोष रजक ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल भेज दिया गया था, जहां मौत हो गयी़ वहीं घटनास्थल से बाइक जब्त कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है