– सदर थाना क्षेत्र में बीते तीन दिनों में दो महिलाओं से छीन चुका है चेन
– सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध को दबोचा, महिलाओं ने की पहचान
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुरसदर थाना क्षेत्र में स्कूटी से आकर महिलाओं से लगातार चेन छिनतई करने वाले गिरोह के शातिर को पुलिस ने दबोचा है. आरोपित कुढ़नी थाना क्षेत्र के रजला का रहने वाला है. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने कई इलाकों में छापेमारी की है. इस शातिर ने तीन दिनों के भीतर भगवानपुर और गोबरसही इलाके में दो महिलाओं से चेन और मंगलसूत्र की छिनतई की है. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज में दिखी संदिग्ध स्कूटी के आधार पर आरोपित का पीछा किया और उसे दबोच लिया. पकड़े जाने पर वह लगातार अपनी संलिप्तता से इन्कार करता रहा, लेकिन चेन छिनतई की पीड़िताओं को थाने पर बुलाया गया. दोनों महिलाओं ने आरोपित की पहचान कर ली. इसके बाद उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है. थानाध्यक्ष अस्मित कुमार ने बताया कि छिनतई मामले में एक आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. उससे पूछताछ कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है.
बता दें कि सदर थाना क्षेत्र के गोबरसही श्रीनगर कॉलोनी में सेवानिवृत्त शिक्षक रेणुका साही शनिवार की शाम अपने घर के बरामदे में थीं तभी एक स्कूटी पर सवार होकर एक युवक आया और गले से चेन झपटकर भागने लगा. उन्होंने पीछा किया, लेकिन वह स्कूटी स्टार्ट ही छोड़ रखा था. इस कारण तेजी से भाग निकला. उनके पति के थाने में इसकी लिखित शिकायत की थी. वहीं इसके दो दिन पूर्व चकिया निवासी बबीता कुमारी अपनी पुत्री को डॉक्टर से दिखाने पटना जा रही थी. वह भगवानपुर गोलंबर के पास बस का इंतजार कर रही थी, तभी पीले रंग की स्कूटी से युवक आया और मंगलसूत्र व ढोलना छीनकर फरार हो गया. महिला को सदर थाने पर बुलाया गया तो उसने भी शातिर की पहचान कर ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है