संवाददाता, मुजफ्फरपुर एसकेएमसीएच इमरजेंसी वार्ड में चार दिनों से इलाजरत मोतिहारी जेल से लाया गया बंदी सीताराम साहू शुक्रवार की देर रात हथकड़ी सरका कर फरार हो गया. बंदी को मोतिहारी जेल से इलाज के लिए बीते 24 जून को एसकेएमसीएच लाया गया था. वह पूर्वी चंपारण जिले के पताही गांव का निवासी है. बीते चार माह से मोतिहारी जेल में बंद था. उस पर दहेज के लिए पत्नी की हत्या के प्रयास का आरोप है. उसकी देखरेख के लिए सिपाही शिवशंकर ठाकुर चंदन कुमार, नबास राम व अमित कुमार की ड्यूटी लगी थी. सिपाही शिवशंकर ठाकुर ने बंदी के फरार हो जाने की शिकायत एसकेएमसीएच थाने में की है. सिपाही ने एसकेएमसीएच थाने में बयान दिया है कि विचाराधीन बंदी सीताराम साह के कमर में दर्द की शिकयत थी. उसे चलने में दिक्कत थी. देर रात एक मरीज की मौत बाद काफी भीड़ जमा हो गयी थी. इसी का फायदा उठा कर हथकड़ी निकाल कर फरार हो गया. खोजबीन करने के बाद भी नहीं मिला. मेडिकल ओपी प्रभारी सरवरी खातून ने बताया कि इलाजरत एक बंदी फरार हो गया है. एफआईआर दर्ज कर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है