तुर्की थाना क्षेत्र में कबाड़ी का काम करता था युवक मारपीट से हुई मौत के मामले में हत्या की प्राथमिकी प्रतिनिधि, कुढ़नी तुर्की थाना क्षेत्र में कबाड़ी का काम करने वाले युवक की मारपीट से रविवार को हुई मौत के मामले में सोमवार को हत्या की प्राथमिकी दर्ज की गयी़ वहीं पोस्टमार्टम के बाद शव लेकर परिजन आरोपी के घर पहुंच गये और हंगामा करने लगे़ पुलिस के समझाने और कार्रवाई का विश्वास दिलाने पर परिजन शव लेकर सुपना लौट गये. बताया गया कि मृतक रामनाथ सहनी (35) सरैया थाना के सुपना निवासी स्व महादेव सहनी का पुत्र था. मामले को लेकर मृतक का भाई दीनानाथ सहनी के आवेदन पर दर्ज प्राथमिकी में तुर्की बड़कुरवा निवासी मुन्ना कुमार यादव, राज कुमार यादव के साथ लुक्की नंदलालपुर निवासी कैलाश यादव को हत्या का आरोपी बनाया गया है. भाई ने बताया कि उसका भाई रामनाथ सहनी तुर्की फ्लाइओवर के बगल में आरोपी राजकुमार राय के यहां घूम-घूमकर खरीदे गये कबाड़ के सामान की बिक्री करता था. इसी क्रम में एक मई को लेनदेन को लेकर आरोपियों ने उसे पीट-पीटकर गम्भीर रूप से जख्मी कर दिया. जख्मी हालत में उसे एक मई की रात तुर्की हाइस्कूल के समीप झाड़ी में फेंक दिया. दो मई की सुबह घायल अवस्था में उसे परिजन इलाज के लिए पटना ले गये, जिसे रेफर किया गया. परिजन मुजफ्फरपुर लाकर एसकेएमसीएच में भर्ती कराया. पैसा के अभाव में बेहतर इलाज नहीं होने से रामनाथ ने इलाज के क्रम में मेडिकल में रविवार की रात दम तोड़ दिया. सोमवार को पोस्टमार्टम से शव लेकर आरोपी के घर पहुंच हंगामा किया. पुलिस के समझाने और कार्रवाई का विश्वास दिलाने पर परिजन शव लेकर सुपना लौट गये. तुर्की प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि बयान के आधार पर तीन के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है