मुजफ्फरपुर
.एलएस कॉलेज के स्नातकोत्तर जूलॉजी विभाग में सेमिनार का आयोजन हुआ. सेमिनार में पीजी जूलॉजी विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रो फैयाज अहमद मुख्य अतिथि थे. प्राचार्य प्रो ओमप्रकाश राय ने कहा कि सीबीसीएस पाठ्यक्रम में सेमिनार आंतरिक मूल्यांकन (सीआइए) का अहम हिस्सा है. प्रो फैयाज अहमद ने नवीनतम अनुसंधानों व करियर की संभावनाओं के बारे में जानकारी दी. डॉ बिपिन, डॉ पूनम ने भी छात्रों का विभिन्न टॉपिक पर पेपर बनाने और प्रस्तुत करने के लिए मार्गदर्शन किया. मौके पर प्रो टीके डे, प्रो शैलेंद्र सिन्हा, डॉ नवीन, सुजीत, ऋषि, सत्येंद्र सहित अन्य मौजूद रहे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है