मुजफ्फरपुर.
एसकेएमसीएच में आयुष्मान भारत योजना का कार्यालय अब फेब्रिकेटेड रूम से हटाकर एक नये और आधुनिक कक्ष में स्थानांतरित किया जायेगा. बीते दिनों एसकेएमसीएच में योजना की समीक्षा बैठक हुई थी. इसमें फैसला लिया गया था. अधिकारियों ने कहा कि योजना की बढ़ती जिम्मेदारियों को देखते हुए स्थायी और सुव्यवस्थित कक्ष की जरूरत है. नये कक्ष में कम्प्यूटर, इंटरनेट, बैठने की समुचित व्यवस्था व फाइलिंग सिस्टम की सुविधा होगी. इससे कर्मचारियों को बेहतर कार्य का वातावरण मिलेगा. आम लोगों को सेवाएं अधिक प्रभावी ढंग से मिलेंगी. मरीजों की सुविधा के लिए एक और अहम निर्णय लिया गया है. अब अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत दी जाने वाली दवाइयां, पट्टियां व अन्य उपचार सामग्री का अलग से स्टॉक रजिस्टर तैयार किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है