जंक्शन दिल्ली जाने वाली गाड़ी का अचानक प्लेटफॉर्म बदलने से मची भगदड़
वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर
जंक्शन पर रविवार को अचानक गाड़ी संख्या-02563 बरौनी-नयी दिल्ली स्पेशल ट्रेन का प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा के बाद अफरा-तफरी का माहौल बन गया. इस आपाधापी में एक छोटे बच्चे के साथ कुछ यात्रियों को हल्की चोटें भी आयी. यात्रियों के अनुसार पहले प्लेटफॉर्म संख्या-5 पर गाड़ी आने की जानकारी एप व डिस्प्ले पर दिख रही थी. ऐसे में यात्री अपनी-अपनी बोगियों के अनुसार प्लेटफॉर्म पर इंतजार कर रहे थे. हालांकि, ट्रेन के आने से कुछ मिनट पहले अचानक घोषणा की गयी कि ट्रेन अब प्लेटफॉर्म संख्या-2 पर आयेगी. इस अचानक बदलाव की घोषणा सुनकर यात्रियों में भ्रम और हड़बड़ी मच गयी. अपनी ट्रेन छूटने के डर से बड़ी संख्या में यात्री एक से दूसरे प्लेटफॉर्म की ओर दौड़ने लगे. इस आपाधापी में धक्का-मुक्की हुई और विभाष नारायण का एक साल के बेटे को सिर में चोट लगी. अभिषेक कुमार ने बताया कि इसी दौरान आनंद विहार से आयी सप्तक्रांति एक्सप्रेस से यात्री उतर रहे थे, जिसके कारण स्थिति और अनियंत्रित हो गयी. यात्रियों ने आरोप लगाया कि प्लेटफॉर्म बदलने की घोषणा काफी देर से की गयी, जिसके कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई. यदि समय पर सूचना दी जाती तो यात्री आसानी से दूसरे प्लेटफॉर्म पर जा सकते थे. इस घटना ने रेलवे स्टेशनों पर यात्री सूचना प्रणाली और समन्वय की कमियों को उजागर किया है. कई यात्रियों ने इसकी शिकायत मंत्रालय से लेकर रेलवे के अधिकारियों से की.
रेलवे बोर्ड की ओर से मांगी गयी जांच रिपोर्ट
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
मामले को लेकर तत्काल रेलवे बोर्ड की ओर से जांच कर रिपोर्ट मांगी गयी. मामले में स्टेशन प्रबंधक अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी संख्या-02563 आने से 20 मिनट पहले अनाउंसमेंट की गयी. किसी प्रकार की अफरातफरी नहीं हुई. पांच मिनट अतिरिक्त समय देने के बाद सभी यात्री के बैठने पर ट्रेन आगे के लिए रवाना हुई.
यात्री की आपबीती
1़ विभाष नारायण ने बताया कि रविवार को एक भयानक अनुभव हुआ. मुजफ्फरपुर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन- 02563 का सुबह 11 बजे तक कोई प्लेटफॉर्म अपडेट नहीं मिला. पहले से मोबाइल एप व डिस्प्ले पर 5 नंबर प्लेटफॉर्म बताया जा रहा था, और अचानक से प्लेटफॉर्म-2 पर अनाउंसमेंट हुआ. जिसके बाद अफरा-तफरी मच गयी, केवल एक एफओबी था, मेरा 1 साल का बच्चा चोटिल हो गया. इसके लिए कौन जिम्मेदार है.
2़ मोहन झा, निशांत झा ने बताया कि पहले से प्लेटफॉर्म -5 की जानकारी होने पर काफी संख्या में यात्री ट्रेन – 02563 पकड़ने के लिए खड़े थे. अचानक से प्लेटफॉर्म-2 के बारे में अनाउंसमेंट होने के साथ भगदड़ मच गयी. इसी दौरान सप्तक्रांति पांच पर पहुंची थी, जिसके यात्री उतर रहे थे. इस कारण और अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. लोग गिरते पड़ते पहुंचे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है