प्रतिनिधि, मनियारी मध्य विद्यालय नीरपुर-महंत मनियारी मार्ग पर मुर्गी फॉर्म से सौ मीटर पश्चिम में स्थित पोखर से रविवार की सुबह एक किशोर का सड़ा-गला शव बरामद किया गया़ इसके बाद शव देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ घटना को लेकर कई तरह की आशंका जतायी जा रही है़ बताया गया कि सुबह में गेहूं की कटनी कर रहे मजदूर पोखर में कीचड़ से लिपटा शव देख शोर मचाने लगे़ इसके बाद आसपास के मजदूर भी जुट गये़ साथ ही बड़ी संख्या में ग्रामीण पोखर किनारे जुट गये़ बावजूद पहचान नहीं हो सकी़ मुखिया प्रतिनिधि अजय सहनी ने मनियारी थानेदार को सूचना दी़ मौके पर पहुंचे पुलिस पदाधिकारी रामकिशोर राय ने मामले की छानबीन की और कीचड़ में धंसे सड़े-गले शव को बाहर निकालकर पंचनामा बनाया़ इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने जांच कर बताया कि शव सड़ चुका है, जिससे उसकी पहचान करने में मुश्किल हो रही है. शव किसी किशोर की है, जिसकी उम्र 14 से 17 वर्ष लग रही है. वहीं कई लोग पोखर में डूबने से किशोर की मौत होने की बात कह रहे है़ं इधर, ग्रामीणों में घटना को लेकर दहशत व्याप्त है. थानेदार देवव्रत कुमार ने बताया कि पुलिस ने अज्ञात किशोर का सड़ा-गला शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. हमारी प्राथमिकता मृतक की पहचान करना और यह पता लगाना है कि उसकी मौत कैसे हुई है. आसपास के इलाकों में गुमशुदा लोगों की जानकारी भी जुटा रहे हैं. साथ ही अज्ञात किशोर की पहचान के लिए आम जनता से भी अपील की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है