23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, पत्नी व तीन माह का बेटा गंभीर

शादी समारोह में जा रहे बाइक सवार को ट्रक ने रौंदा, पत्नी व तीन माह का बेटा गंभीर

: सदर थाना क्षेत्र के पताही आरा मशीन के समीप की घटना : हादसे के बाद ट्रक छोड़कर मौके से फरार हुआ चालक : घायल पत्नी व बेटे का एसकेएमसीएच में चल रहा इलाज संवाददाता, मुजफ्फरपुर सदर थाना क्षेत्र के पताही आरा मशीन के समीप गुरुवार की सुबह अनियंत्रित ट्रक की ठोकर से बाइक सवार युवक राजा कुमार (28) की मौत हो गयी. हादसे में उसकी पत्नी रूपा कुमारी (22) व तीन माह का मासूम बेटा अमन कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घटना के बाद ट्रक का चालक मौके पर ही गाड़ी छोड़कर फरार हो गया. स्थानीय लोगों से सड़क हादसे की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस टीम ने जख्मी मां बेटे को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. घटना के समय मृतक राजा अपनी पत्नी व बच्चों के साथ पारू थाना क्षेत्र के बाबू टोला स्थित गांव में शादी समारोह में शामिल होने के लिए ससुराल जा रहा था. मामले को लेकर मृतक के भाई चंदन राम ने सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. इसमें चालक को आरोपी बनाया है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से ट्रक के चालक को चिन्हित करने में जुट गयी है. चंदन राम ने पुलिस को बताया है कि उसका भाई राजा कुमार मुंबई में रहकर नौकरी करता है. वह बुधवार को ही ससुराल में शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर आया था. ससुराल समस्तीपुर जाने के लिए गुरुवार की सुबह वह अपनी पत्नी रूपा कुमारी व तीन माह के पुत्र अमन के साथ घर से बाइक पर सवार होकर निकला था. जैसे ही वे लोग पताही आरा मील के समीप पहुंचे कि उनको अनियंत्रित ट्रक ने ठोकर मार दिया. इसमें उसके भाई की मौत हो गयी. वहीं, उसकी पत्नी रूपा कुमारी व भतीजा अमन गंभीर रूप से जख्मी हो गया. थानेदार अस्मित कुमार ने बताया कि परिजन के बयान पर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. ट्रक चालक को चिन्हित किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel