प्रतिनिधि, बंदरा हत्था थाना क्षेत्र के हत्था गांव में शनिवार की सुबह मक्के के खेत से एक महिला का शव बरामद किया गया. इसके बाद लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा़ महिला के पुत्र ने करेंट लगने से मां की मौत होने का आरोप लगाया है़ घटना के बाद से एक खेत मालिक फरार है़ पुलिस उसकी तलाश कर रही है़ लोगों ने बताया कि महिला का शव जिस खेत से बरामद किया गया है, वह हत्था गांव के ही मो कैश और मो अजहर का है. मक्के की फसल को बचाने के लिए किसान ने खेत के चारों ओर खुला तार लगाकर करेंट प्रवाहित कर दिया था़ महिला के शौच जाने के दौरान खुले तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. घटना के बाद हत्था थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और जांच की. शव की पहचान गांव के ही बुझावन साह की 65 वर्षीया पत्नी सुमित्रा देवी के रूप में की गयी. मृतका के पुत्र राजा साह ने बताया कि उसकी मां सुबह शौच के लिए गयी थी. काफी समय बाद भी जब वह नहीं लौटी तो खोज शुरू की. इस दौरान जानकारी मिली कि मक्के के खेत में मिला शव उसकी मां का है. मो. अजहर के मक्के के खेत में लगाये गये बिजली के खुले तार की चपेट में आने से उसकी मौत हो गयी. हालांकि घटना के बाद आरोपी खेत मालिक ने खेत से बांस-बल्ले व बिजली के तार को हटा लिया, जिसे कुछ दूर झाड़ी से बरामद किया गया. एफएसएल की टीम साक्ष्य जांच के लिए ले गयी घटना के बाद एसडीपीओ मनोज कुमार सिंह और एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और छानबीन की. बताया गया कि महिला हत्था हाट में गल्ला की खरीद-बिक्री भी करती थी. महिला (मृतका) के दोनों पैर में जले का निशान भी था. थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने बताया कि हत्था गांव में मो कैश और मो अजहर के खेत में एक महिला का शव मिलने की सूचना मिली थी. छानबीन करने के बाद सूचना वरीय पदाधिकारी व एफएसएल टीम को दी गयी. एफएसएल की टीम साक्ष्य एकत्र कर जांच के लिए ले गयी है. शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. मामले में फिलहाल सनहा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है