वरीय संवाददाता, मुजफ्फरपुर रामदयालु ओवरब्रिज के पास ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गयी. बुधवार सुबह करीब 9 बजे हुई इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बतायी जा रही है, जिसकी पहचान अभी तक नहीं हो पायी है. घटना की सूचना मिलते ही राजकीय रेल पुलिस (जीआरपी) की टीम तत्काल मौके पर पहुंची. टीम ने शव को कब्जे में लेकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. जीआरपी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है. आस-पास के लोगों से पूछताछ की जा रही है, ताकि मृतक के बारे में कोई जानकारी मिल सके. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह दुर्घटना प्रतीत होती है, हालांकि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है