प्रतिनिधि, बोचहां थाना क्षेत्र के मझौली में शुक्रवार की सुबह ओवरब्रिज निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में एक युवक का शव मिला़ इसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया़ मृतक की पहचान बाजिदपुर मझौली के विष्णुदेव महतो के रूप में हुई है. स्थानीय लोगों ने पुलिस को बताया कि विष्णुदेव महतो गुरुवार को डॉक्टर से आंख दिखाने के लिए हाजीपुर गये थे, जहां से देर रात तक नहीं लौटे थे़ इसके बाद काफी खोजबीन की गयी. लेकिन पता नहीं चला़ इसके बाद शुक्रवार की सुबह लोगों ने ओवरब्रिज निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में एक युवक का शव देखा, जिसके बाद सूचना उसके परिजनों को दी़ थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि ओवरब्रिज निर्माण के लिए खोदे गये गड्ढे में गिरने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है़ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है़
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है